Donation Refund Policy

हम आपके अनुदान और हमारे संगठन के समर्थन के लिए आभारी हैं। सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी को नकद या ऑनलाइन अनुदान वापसी योग्य नहीं है. फिर भी यदि आपने गलती से सोसाइटी के खाते में धन भेज दिया है, या अनुदान देने के बाद आपका मन बदल गया है, तो आप सोसाइटी के contact us पेज पर जाकर कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. सोसाइटी की धन वापसी की प्रक्रिया के माध्यम से उनके खाते में धन भेज दिया जायेगा. यदि आपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अनुदान किया है, तो धन वापसी क्रेडिट कार्ड के खाते में होगी.

Citizen Welfare Society