विश्व परिवर्तन मिशन की इकाई सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज जनपद -बरेली के ग्राम-कुठला में गरीबों को अस्थाई छत के रूप में तिरपाल का वितरण किया गया। जिसमें लगभग 22 लोगों ने अपनी जरूरत के अनुरूप तिरपाल प्राप्त किया। लाभार्थियों में क्रमशः रानी, बबली,अनीता, सुमन, मिथिलेश, उर्मिला, रामबेटी, कांति, माया, विद्या देवी, मुन्नी देवी, उषा देवी, गुड्डी,रीना देवी, छाया देवी, कमला देवी, नन्ही देवी, कन्या वती, लीलावती, अंजलि, फुलकुमारी, शारदा, सुमन आदि लोंगो ने तिरपाल प्राप्त किया।
तिरपाल वितरण कार्यक्रम मे मुख्य रूप से वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के प्रदेश अध्यक्ष माननीय सादेश अली मसीह तथा पार्टी के बरेली मंडल के अध्यक्ष श्री सुरपति सिंह जी ने अपने हाथों से सभी को तिरपाल वितरण किया इस मौके पर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की महासचिव कामिनी देवी और सोसायटी के अन्य पदाधिकारी संजीव कुमार, मुखवत्ता देवी, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।